अपनी बात, बहुत लोगों तक, एक साथ, पहुँचाने को जन-संचार व पत्रकारिता कहते हैं। भाषा पर पूर्ण अधिकार एवम् वियारों की अभिव्यक्ति किसी को भी इस क्षेत्र में सरलता से सफलता दिला सकती है। इसमें विभिन्न माध्यमों से समाचार एवम् जन विचारों को एकत्र करके उनके प्रचार एवम् प्रसार करने की कला आती है। साथ ही पुस्तक प्रकाशन, विज्ञापन एवम् जन-संपर्क पाठ्यक्रम करके भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है।
यह उनके लिए अच्छा अवसर है जो जन मानस को बदलने की इच्छा रखते हैं क्योंकि इसमें किसी भी सरकार को बनाने में सहयोग, किसी भी ब्रांड को प्रसिद करना, देश व्यापी आंदोलन को अग्रसर करने, आदि की पूर्ण क्षमता है। यदि आप २४ x ७ समय तक कार्य करने की क्षमता रखते हैं, तो पत्रकारिता एवम जन-संचार में रोज़गार ही नहीं स्वरौज़गार की भी अपार संभावनाएं हैं।
पत्रकारिता व जन-संघार के त्रिए जिन योग्यताओं का होना आवश्यक है, उनमें शामित्र हैं
- सटीक एवम् विषय अनुसार लिखने का कौशल
- भाषा पर पूर्ण रूप से पकड़ ह
- विचार अभिव्यक्ति का कौशल
- वर्तनी, विराम चिन्ह एवम् व्याकरण का अच्छा ज्ञान
- राष्ट्रीय एवम् अंतर राष्ट्रीय विषयों की गहरी पकड़
- घटनाओं को एकत्रित करना, उनकी सत्यता जानना एवम् निष्पक्ष ढंग से प्रस्तुति
- सृजनात्मक लेखन कला –
- एकाग्रचित्त
- शांत स्वभाव
पत्रकारिता व जन-संचार के माध्यम
- प्रिंट (Print)- समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, पुस्तक इत्यादि।
- ऑडियो / वीडियो (Audio-Video) – रेडियो, टैलीविज़न, लघु फिल्म, फिल्म, डॉक्युमेंटरी आदि।
- डिजिटल / एलेक्ट्रॉनिक्स (Digital/Electronics)) – इंटरनेट पत्रकारिता, ई-न्यूज, ई-बुक आदि।
(* कृपया विश्वविद्यालय की वैबसाहट से प्रदेश आधार को जाँचे)
किसी भी विषय मै स्नातक हिरी प्राप्त करने के पश्चात जन -संचार एवम् पत्रकारिताके क्षेत्र मै स्नातकोत्तर (Post-graduate)) डिप्लोमा भी किया जा सकता है।
रोजगार के अवसर
- समाचार लेखक (News writer)
- रिपोर्टर (Reporter)
- संवाददाता (Correspondent)
- स्तंभ लैखक (Coloumnist)
- फोटो जनैस्चिस्ट (Photo Journalist)
- संपादक (Editor)
- इलेंस्ट्रटर (Illustrator)
- कार्टूनिस्ट (Cartoonist)
- उद्घोषक (Anchor)
- रेडियो जॉकी (Radio Jockey)
- वीडियो जॉकी (Video Jockey)
- आलोचक (Critic)
- पटकथा लेखन (Script writer)
- निर्माता / निर्देशक (Producer/Director)
- फ्रीलांसर (Freelancer)
To get study material, exam alerts and news, join our Whatsapp Channel.