परीक्षा से एक दिन पहले की तैयारी
- अपने ऊपर विश्वास रखें एवम् सोचें कि ‘मुझे सब कुछ आता है और मैं परीक्षा में अच्छा करूँगा / करूँगी’ |
- इस दिन के प्रत्येक क्षण को इस्तेमाल करें|
- आपको क्या, कितना एवम् कैसे पढ़ना है इसको सुनिश्चित कर लें|
- अगले दिन के लिए प्रत्येक आवश्यक वस्तुओं को जैसे पेन, पेन्सिल, रबर, स्केल, एडमिट कार्ड को व्यवस्थित करके अपने बैग में रख लें |
- हल्का व सादा भोजन करें|
- ५ से ६ घंटे की नींद अवश्य लें|
- यदि घबराहट हो रही हो तो इसकी चर्चा किसी और के साथ अवश्य करें|
- अपने परीक्षा केंद्र के स्थान, विषय एवम् दिनांक को एक बार फिर से अच्छी तरह पता करके संतुष्ट हो जाएँ |
परीक्षा के दिन की तैयारी
- शांतिपूर्वक दिनचर्या शुरू करें|
- परीक्षा के दिन सुबह उठकर बिना हड़बड़ाहट या घबराहट के शॉत होकर तैयार हों|
- कम से कम एक घंटे पहले पढ़ाई बंद कर दें|
- समुचित संतुत्रित अल्पाहार करके ही घर से निकलें|
- परीक्षा भवन में कम से कम आधा घंटा पहले पहुँचें|
- परीक्षा के लिए जाते समय सकारात्मक सोच रखें| दुविधा में ना पड़ें|
- जो पढ़ा है उसी पर ध्यान केंद्रित करें| अपनी मेहनत पर भरोसा रखें|
- परीक्षा के लिए जाते समय सभी आवश्यक सामग्री जैसे पेन, पेन्सिल, admit Card, geometry box इत्यादी सभी चीज़ें संभाल कर ले जाएँ
- परीक्षा भवन में पहुँच कर दूसरों ने क्या पढ़ा है यह चर्चा ना करें|
- अपने ऊपर दृढ विश्वास बनाए रखें की आपने अपने सामर्थ्य के अनुसार पूरी तैयारी की है।|*
- सीट पर बैठने के पश्चात दो मिनट शॉत होकर ईश्वर या जिसपर आपको भरोसा हो, उसका ध्यान करें|
- उत्तर पुस्तिका में वांछित सूचना निश्चित स्थान पर एवम् सही भरें|
- प्रश्न पत्र मिलने पर शांत मन से सभी निर्देशों व प्रश्नों को ध्यान से समय सीमा में पढ़ें|
- अंकों के आधार पर प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने का समय निर्धारित कर लें|
- प्रश्न नहीं समझ आ रहा है तो धीरज रखकर समझने की कोशिश करें|
- जो प्रश्न अच्छी तरह याद है उसे पहले करें|
- प्रश्न संख्या स्पष्ट रूप से अंकित करें|
- एक प्रश्न में दिए गये उप-प्रश्नों के उत्तर एक साथ लिखें|
- उत्तर देते समय शब्द-सीमा का ध्यान रखें व साफ़ एवम् स्पष्ट लिखें|
- आवश्यकता अनुसार सारणी, चित्र, मानचित्र अवश्य बनाएँ
- कठिन प्रश्नों को भी जितना कर सकते हों करें|
- कोशिश करें कोई प्रश्न छूटे नहीं|
- यदि उत्तर नहीं आ रहा या कोई उलझन है तो आवश्यकता अनुसार जगह छोड़ कर अगला प्रश्न करें| समय व्यर्थ न करें|
- एक ही प्रश्न को दो बार या extra question न करें|
- अंकों के आधार पर प्रश्नों को समय दें| समय विभाजन सतर्कता से करें जिससे कोई प्रश्न छूटे नहीं|
- यदि समय कम पड़ रहा हो तो शेष बचे प्रश्नों के उत्तर में केवल मुख्य बिंदुओं को लिख दें| समय बचने पर उनको विस्तार से लिख दें।
- यदि बीच में आपको ऐसा लगे कि कुछ भी नहीं आ रहा है तो लंबी, गहरी साँसें लें और फिर से याद करने की कोशिश करें|
- कोशिश करें की प्रश्न-पत्र समय अवधी से १० मिनट पहले पूरा हो जिससे दोहराने के लिए समय मिल सके|
- उत्तर लिखने के लिए नीले या काले पेन (स्याही) का प्रयोग करें, लाल या हरी स्याही का नहीं|
- कोई पुस्तक या अवांच्छित पेपर अपने साथ परीक्षा केंद्र में न ले जाएँ |
- एक विषय की परीक्षा देने के पश्चात उसपर ज़्यादा चर्चा न करें|
- अगले विषय की तैयारी आरम्भ करें|
Also Read
- How to Increase Memory Power in Hindi (for Students)
- How to Improve Concentration & Focus while Studying
- How to Use Time Wisely | Time Management
- How to Score Good Marks in Exam
- Art of Answering Questions in Exam
- Exam Preparation: A day before the exam and on the day of exam
- How to Prepare for Examination – Article, Essay
- How to Cope with Exam Stress
- Anger Management: How to manage Anger (for Students)
- Importance of Choosing the Right Career
परीक्षाएं समाप्त होने के बाद
- अपनी तुलना किसी दूसरे के साथ कदापि न करें|
- अपने पेपर एवम् उत्तर की चर्चा किसी दूसरे से न करें|
- यदि आपको लग रहा है कि आपकी परीक्षा उतनी अच्छी नहीं गई है जितना आपने सोचा था तो दिल छोटा न करें|
- शांति से सोचें कि यह अंतिम पड़ाव नहीं है|
- इसके आगे भी बहुत राहें हैं जहाँ आप अपने को सिद्ध कर पाएँगे
- आपके माता-पिता, भाई-बहिन, संबंधी, मित्र एवम् अध्यापकों की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं और वे जीवन के हर कदम पर आपके साथ खड़े हैं
Career Guide
To get study material, exam alerts and news, join our Whatsapp Channel.